PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश वासियों के लिए पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना चलाई जा रही है। इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस योजना का लाभ एक करोड़ से अधिक परिवारों को अपनी छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार राशि को मुहैया कराएंगी। केंद्र सरकार की प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) की तरफ से 29 फरवरी 2024 को एक प्रेस रीलीज के अनुसार अब पोस्ट ऑफिस के डाकिया इस योजना में रजिस्ट्रेशन में घरों की सहायता करेंगे।
हम सभी व्यक्तियों को स्वच्छ, कॉस्ट में कम ऊर्जा भविष्य के लिए इस अवसर से जुड़ने और इसका लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। डाकिया पंजीकरण में परिवारों की सहायता करेंगे। अधिक जानकारी के लिए, https://pmsuryagarh.gov.in/ पर जाएं या फिर अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी डाकघर (Post Office) पर जाएं।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना क्या है? | PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना उन घरों को फ्री में बिजली देने के लिए बनाई गई है, जो अपनी छतों पर सोलर पैनल को लगाना चाहते हैं। इस योजना के तहत हर महीने घरों को 300 यूनिट बिजली फ्री में मिलेगी। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) की सहायता से भारत में एक करोड़ से अधिक परिवारो को अपनी छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए सहायता के रूप में सब्सिडी दी जाएँगी।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना सब्सिडी राशि
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana में मिलने वाली सब्सिडी हर परिवार के लिए 1 किलोवाट सिस्टम के लिए 30,000 रुपये, 2 किलोवाट सिस्टम के लिए 60,000 रुपये और 3 किलोवाट या उससे अधिक सिस्टम के लिए 78,000 रुपये की सब्सिडी होगी। 13 फरवरी को इस स्कीम का नाम बदलकर ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) कर दिया गया। केंद्र सरकार ने बताया है कि इस स्कीम पर 75,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश होगा। इससे हर महीने 300 यूनिट्स बिजली भी मुफ्त मिलेगी।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए आवेदन?
अगर आप ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना‘ (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट www.pmsuryaghar.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन करके वक्त आपको राज्य और इलेक्ट्रिक डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी को सेलेक्ट करना होगा। आपको अपना इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूमर नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालना होगा। इसके बाद आपको लोकल डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी से फिजिबिलिटी एप्रूवल का इंतजार करना होगा। एप्रूवल मिलने के बाद आप डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी में रजिस्टर्ड किसी वेंडर से सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं। वेंडर्स की लिस्ट वेबसाइट पर उपलब्ध है।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए पात्रता
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana का लाभ लेने के लिए आवेदनकर्ता को भारत का नागरिक होना चाहिए,
सोलर पैनल लगाने के लिए घर की छत पर सोलर पैनल के हिसाब से जगह होनी चाहिए,
उस परिवार के पास एक बिजली का कनेक्शन होना चाहिए,
परिवार ने किसी दूसरी सोलर पैनलों के लिए सब्सिडी का लाभ नहीं लिया हो. तभी इस योजना का लाभ मिलेगा।
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana Official Website
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की ऑफिशियल वेबसाइट
https://pmsuryaghar.gov.in वेबसाइट पर जाकर आप इस योजना में आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के 30 दिनों के अंदर खाते में सब्सिडी मिल जाएगी।
यह भी पढ़े ! – UP Vivaah Anudan Yojana: योगी सरकार बेटियों की शादी के लिए दे रही 51000 रुपये, जानें आवेदन करने का पूरा तरीका