Hero Lectro ने इलेक्ट्रिक साइकिल भारतीय बाजार में की पेश, कम कीमत में ज्यादा रेंज!

Hero Lectro ने इलेक्ट्रिक साइकिल भारतीय बाजार में की पेश, कम कीमत में ज्यादा रेंज!
Source Photo: Hero Lectro

दिल्ली। भारतीय मार्केट में समय के साथ ही तकनीक भी बदलती जा रही है। जिससे एक मेजर कंपनी Hero Lectro ने अपनी दो दमदार इलेक्ट्रिक साइकिल को भारतीय बाजार में पेश कर तहलका मचा दिया है। Hero Lectro ने H4 और H7+ नाम से इलेक्ट्रिक साइकिल को लॉन्च किया हैं। कंपनी ने ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से इनको डिजाइन किया है, जो काफी मजेदार बात है।

Hero Lectro साइकिल की कीमत

कंपनी की H4 की साइकिल की कीमत 32,499 रुपये है, जो दो कलर ऑप्शन जैसे मिस्टिक पर्पल और डिस्टेंस रेड कलर ऑप्शन में देखने को मिलेंगी। वही इसकी दूसरी साइकिल H7+ की कीमत इसके पहले वाले वेरिएंट से ज्यादा है। जो 33,499 रुपये में पेश की गई है, इसमें आपको लावा रेड और स्टॉर्म येलो ग्रे कलर देखने को मिलेगा।

Hero Lectro इलेक्ट्रिक साइकिल की बैटरी और रेंज

इलेक्ट्रिक साइकिल में 7.8Ah कैपेसिटी के साथ डिटैचबल बैटरी दी गई है। इलेक्ट्रिक साइकिल को सिंगल चार्ज में आप 40 किलोमीटर के आसपास की रेंज तक चला सकते है और यह केवल 4 से 5 घंटे के समय में फुल चार्ज हो जाती है।

Hero Lectro इलेक्ट्रिक साइकिल के फीचर्स

अगर इस इलेक्ट्रिक वाहन की सेफ्टी की बात करे, तो इसमें सेफ्टी के लिए कीय इग्निशन सिस्टम इंटीग्रेटेड किया गया है। जिससे ग्राहकों को सिक्योरिटी मिलेंगी। कंपनी की H4 मॉडल गांव और छोटे शहरों के लोगो के लिए काफी पसंदीदा इलेक्ट्रिक साइकिल है। यह सालाना आम लोगो की जेब से लगभग 40000 रूपये तक बचा सकती हैं। और इसे हर कोई कैरी कर सकता है जो हर मौसम में हर ट्रेवल्स के लिए काफी फायदेमंद है।

वही, कंपनी का दूसरा वेरिएंट H7+ को शहरी यात्रियों को देखते हुए कंपनी ने तैयार किया हैं, दोनों इलेक्ट्रिक साइकिलें 250W BLDC मोटर से इक्विप्ड हैं, जिनकी स्पीड 25 किमी/प्रति घंटा है. ये डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP67 रेटेड हैं।

इलेक्ट्रिक साइकिल में कंफर्म और सेफ्टी के लिए LED डिस्प्ले, चेन गार्ड, डिस्क ब्रेक और रिफ्लेक्टर के साथ एंटी-स्किड पैडल दिया गया है। खासतौर पर H7+ में अलग-अलग इलाकों में आसान सवारी के लिए फ्रंट सस्पेंशन की सुविधा भी है, जिसमें बेहतर ग्रिप के लिए एमटीवी टायर्स का सपोर्ट दिया गया है। इसका लुक देखने में काफी आकर्षित है, जो हर किसी को अपनी ओर खींच ले।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top