Urfi Javed Net Worth 2024: करोड़ों की मालकिन है उर्फी जावेद, जानें क्या है कमाई का जरिया ?

Urfi Javed Net Worth 2024
Source: Urfi Javed / Google Image

Urfi Javed Net Worth 2024: बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री उर्फी जावेद को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है। उर्फी जावेद अपने अजीबोगरीब फैशन सेंस के लिए हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी रहती है।

उर्फी जावेद का जन्म लखनऊ के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। अभिनेत्री उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। उर्फी के छह भाई बहन है। एक्ट्रेस बिग बॉस सीरियल समेत कई टेलीविजन सीरियल में काम कर चुकी हैं।

Urfi Javed Net Worth 2024

  • Urfi Javed Net Worth 2024
  • Urfi Javed Income
  • Urfi Javed Collection
  • उर्फी जावेद की पढ़ाई
  • उर्फी जावेद का वीडियो
NameUrfi Javed
Religion Muslim
Date of Birth 15 October 1996
Birth PlaceLucknow
Current Address Mumbai
Age27 Years
Education Graduation

Urfi Javed Income: उर्फी का क्या है कमाई का जरिया

Urfi Javed Net Worth 2024
Source: Urfi Javed / Google Image

Urfi Javed Net Worth 2024: उर्फी जावेद के पास कुछ समय पहले कुछ भी काम नही था, तब वह खुद ही कपड़ो की डिजाइन करके उन्हें पहनकर मीडिया में आती थीं। इन्हे के दम पर काई ब्रांड इंडोर्समेंट के उर्फी को काम मिल चुके हैं, अब उनके पास काम की कमी नहीं है। उर्फी जावेद फोटो शूट, वीडियो, इन्स्टाग्राम रील, मॉडलिंग, एक्टिंग, ब्रांड विज्ञापन करने के लिए अच्छी खासी फीस को चार्ज करती हैं।

कितनी है नेटवर्थ (Urfi Javed Net Worth 2024)

अभिनेत्री उर्फी जावेद करोड़ों रूपये की मालकिन हैं, उनके पास 25 लाख रुपये के आसपास की गाड़ी है। Urfi Javed की कुल नेटवर्थ करीब 173 करोड़ रुपये है। वे किसी भी सीरियल में काम करने के लिए एक एपिसोड का 30,000 रुपये फीस लेती है, उनकी सालाना कमाई लगभग 22 करोड़ रुपये के आसपास होती है।

Urfi Javed Collection: घर और कार कलेक्शन

जानी मानी मॉडल उर्फी जावेद (Urfi Javed net worth 2024) का जन्म उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुआ है। अब ऊर्फी जावेद मुंबई में आलीशान फ्लैट में रहती हैं। उनके पास जीप एसयूवी कार है। जो 25 लाख रुपए के आसपास होती है। उर्फी अक्सर वीडियो में अपनी इस कार के साथ देखने को मिली है।

उर्फी जावेद की पढ़ाई

उर्फी जावेद का जन्म उत्तर प्रदेश के लखनऊ के गोमती नगर में हुआ था। एक्ट्रेस ने अपनी शिक्षा को लखनऊ स्थित सिटी मोन्टेसरी स्कूल में पूरी की हैं। इसके बाद उर्फी जावेद ने स्नातक की पढ़ाई एमिटी विश्वविद्यालय लखनऊ में प्रवेश लेकर पूरी की और फिर एमिटी यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन लिया। जिसके बाद एक्ट्रेस मुंबई चली आई और यहां पर डिजाइन बन गई, जिसके बाद अब बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री है।

उर्फी जावेद का वीडियो

https://www.instagram.com/reel/C5NVBhQr7B0/?igsh=bXp3eXdiZzRmem5i

Urfi Javed Reels: अभिनेत्री उर्फी जावेद ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक रील शेयर की है। जिसमे एक्ट्रेस एक सोफा पर बैठकर एक ड्रेस को तैयार कर रही है। फिर आगे वीडियो में उर्फी खुद ही उस ड्रेस को पहने हुए दिखती है। उर्फी की ये ड्रेस में वह एक फूल से बनी ड्रेस को तैयार करके पहनती दिखी, जिसमे वह काफी सुंदर और खूबसूरत लगी। उर्फी जावेद के इंस्टाग्राम पर 46 लाख फॉलोवर्स है। जिनसे एक्ट्रेस सोशल मीडिया के जरिए जुड़ी रहती है, और इंस्टाग्राम पर उर्फी सबसे ज्यादा एक्टिव रहती है, आए दिन कुछ न कुछ शेयर करती रहती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top